Call Forwarding Meaning In Hindi | Call Forwarding क्या है (2023)

हेलो दोस्तो! आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज मैं आपको बताने वाला हूं Call Forwarding Meaning in Hindi यानी की Call Forwarding क्या है कैसे करें?

अगर आपको भी इसके बारे में जानना है, तो आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको इसी के बारे में विस्तार से बताऊंगा, इसलिए आपसे निवेदन है की इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा जब आप किसी को कॉल करते हैं तो आपके ऐसा सुनाई दिया होगा की ‘आपकी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड की जा रही है कृपया थोड़ा इंतजार करें’ ऐसा तब होता ही जब सामने वाले व्यक्ति ने अपनी कॉल फॉरवर्ड पर कर रखी हो।

Call forward करने का सेटिंग होता है जिस सेटिंग की मदद से आप आसानी से मोबाइल में जो सिम नहीं लगा है उस सिम से भी कॉल कर सकते है। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है कि call forwarding क्या है?

Telegram GroupClick HereWhatsApp Group Click Here Google News Click Here

Call Forwarding क्या है?

Call forwarding का मतलब होता है की आपके number पर आने वाले phone calls को किसी दुसरे नंबर पर forward या rediivert करना। अगर मैं आसान शब्दों में कहूं तो यदि आपको कोई व्यक्ति call करता है और आप चाहतें है की वह कॉल आपके पहले नंबर में न आकार किसी और यानी की दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाये

तो यह call forwarding द्वारा ही मुमकिन हो सकता है। भले ही आपको ऐसा लगता है की ऐसा नहीं किया जा सकता लेकिन ऐसा नहीं है आप ऐसा आसानी से कर सकते है। आप 2 sim card का इस्तेमाल जरूर करतें होंगें और दोनों ही अलग अलग कंपनी के भी होंगे।

आपने कई बार यह नोटिस किया होगा की आप कहीं जा रहें है और आपके एक सिम में network नहीं मिल रहा होगा ऐसे में इस सिम कार्ड के नंबर पर जो भी व्यक्ति call करेगा उसको network coverage area बताया जायेगा।

लेकिन आप ऐसा होने से रोक सकते है और उस number के सभी calls को अपने दुसरे सिम पर easily forward भी कर सकतें है। उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपके पास Airtel और Jio दो कंपनी के अलग अलग सिम है। यादि Airtel में network नहीं मिल रहा तो आप अपने सभी calls Jio में transfer कर सकते है।

और अगर Jio में network नहीं मिल रहा तो आप Airtel में सारे calls transfer कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दूं की ऐसा करने के लिए एक भी रुपए नहीं लगते यह पूरा process free of cost होता है।

ऐसा भी हो सकता है की आपके पास एक या दो से अधिक सिम हैं और आपको उस नंबर को बंद करना पड़ा जिसमे आपके सभी important कॉल आ सकतें है तो उस बंद नंबर पर आने वाले सभी calls को आप अन्य चालू Sim पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।

Call forword करने वाला feature यानी की call divert feature सभी के mobile में available रहता है और इसको आप अपने फ़ोन की settings या किसी दुसरे तरीके से active कर सकते हैं। कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें इसके बारे में आपको मैं नीचे बताऊंगा।

उम्मीद करता हूं कि आपको call forwarding meaning in hindi मतलब की call forwarding क्या है? जरूर समझ आगया होगा।

Call Forwarding क्यो करें?

Basically दोस्तों यह जरूरत के समय काफी ज्यादा helpful साबित होता है। लेकिन call forwarding करना इतना भी जरूरी नही है की इसे अनिवार्य रूप से आपको करना पड़े। यह सिर्फ call setting का एक फीचर है

जो आपको अपने एक नंबर की incoming calls को किसी दूसरे नंबर पर forward करने का मौका प्रदान करता है, आप इस फीचर का उपयोग जरूरत के समय पर कर सकते है। इसे feature को activate करने के बाद आपके एक सिम के सभी कॉल्स आपके दूसरे सिम में आ जाएंगे।

इससे होगा ये की आप कोई भी call miss नहीं करोगे, सभी call उठाकर बात कर सकते हो। जो की सच में काफी बढ़िया feature है। सिर्फ यही नहीं दोस्तों यदि आपके पास केवल एक मोबाइल हो और सिमकार्ड एक से अधिक हो, यानी की सिम 2,3,4 हो

तो आप इन सभी सिमकार्ड के इनकमिंग कॉल को एक ही नंबर पर forward कर सकते है, बस दोस्तों इसी तरीके से आप call forwarding सुविधा का भी उपयोग आसनी से कर सकते है।

Call Forwarding के 4 प्रकार या 4 Conditions

किसी मोबाइल नंबर की incoming calls को दूसरे मोबाइल नंबर पर भेजने (Transfer) करने के प्रकिृया (Process) को call forwarding कहते है। इसका हिन्दी में मतलब होता है आने वाले कॉल को आगे भेजना। call forward को call divert के नाम से भी जाना जाता है।

आप जब call divert कर रहे होते है तो आपको 4 options दिए जाते है जिनमे से किसी एक का आपको चयन करना होता है। उसके बाद ही call forwarding होता है ये के 4 options/conditions निम्नलिखित है –

➡️ 1. Always Forward

यदि आप चाहतें हैं की आपके phone पर आने वाले सभी कॉल किसी दूसरे नंबर पर transfer हो जाएँ तो आप ‘Always Forward’ के option को select करके call forwarding feature को active कर सकतें है।

➡️ 2. When Busy

दूसरा ऑप्शन है ‘When Busy’ का। आप अगर इस आप्शन को सेलेक्ट करके अपना call divert करते हैं तो आपके incoming calls तभी दुसरे नंबर पर जायेंगे जब आप किसी दुसरे व्यक्ति से फ़ोन पर बात कर रहें होंगे।

साथ ही यदि आप किसी का फ़ोन आने पर उसके call को disconnect कर देते है तो भी से यही feacture आपके काम आएगा।

➡️ 3. When Unanswered

यह तीसरा optiom है और इस ऑप्शन के द्वारा call forward करने पर आपके फ़ोन में call आने पर यदि आप उस call का answer नहीं देते तो वह call आपके divert किये हुए नंबर पर अपने आप transfer हो जायेगा।

➡️ 4. When Unreachable

यदि आप नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर होंगे और कोई उतने टाइम आपको call कर रहा होगा और ‘When Unreachable’ का ऑप्शन आपने anable किया होगा तो आपके call दुसरे नंबर पर divert हो जायेंगे।

Read Also: कीवर्ड रिसर्च करने में कितना समय लगता है

Incoming Call को दुसरे नंबर पर Forward/Divert कैसे करें।

Step 1. Call forwarding या call divert करने के लिए सबसे पहले अपने phone में call log ओपन करें। फिर ऊपर की तरफ दिख रहे more या setting के बटन पर क्लिक करें।

Step 2. यादि आपके फोन में more का बटन है तो आपको अब setting के ऑप्शन को चुनना है और यादि setting का बटन है तो उसपे क्लिक करते ही आप call settings के page पर आ जायेंगे।

Step 3. इसके बाद आपको यहां पर कई सारे अलग अलग options दिखेंगे। जिनमे आपको call forwarding या call divert का option दिखेगा। उस पर आपको click करना है।

Step 4. इसके बाद आपके मोबाइल में जितने sim card लगे होंगे उतने आपको यहां पास दिखने को मिलेंगे। आपको जिस भी number के calls को forward करना है उसे चुन ले।

Step 5. अब आपके सामने ‘Voice’ और ‘Video’ का ऑप्शन आएगा। यादि आप voice calls को forward करना चाह रहे है तो ‘Voice’ को चुने और यादि video call को forward करना चाहते है तो ‘Video’ को चुने।

Step 6. इतना कर लेने के बाद आपके सामने वो 4 options या conditions आयेंगे जिनके बारे में मैने आपको उपर बताया था। आपको अपने हिसाब से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 7. अब आपके सामने एक छोटा सा pop up window खुलेगा। उसमे आपको उस number को डालना है जिस पर आप अपने इस नंबर के incoming calls को forward करना चाहते हैं।

बस दोस्तों आपको इतना ही करना है उसके बाद आपका काम हो गया। अब आपको जब भी कोई कॉल करेगा तो वह आपके अपने drivert किए हुआ number पर आएगा। यह सबसे आसान प्रक्रिया है call forwarding करने का।

Call Forward Deactivate कैसे करें – Call Forwarding बंद कैस करे

दोस्तों आप यदि अपने मुंबई को बंद कर रहे है तो आपको इस setting को हमेशा ऑन रखना होगा और यदि कुछ problem के चलते केवल कुछ समय के लिए ही आपको call forwarding करना पडा हो और उसे अब आपको बंद करना हो

तो आपको क्या करना चाहिए यानी की call forwarding बंद कैसे करे। इसके बारे में भी आपको मालूम होना चाहिए, अन्यथा आप मुश्किल में भी पड़ सकते हो। Call forwarding deactivate करना बहुत ही आसान है।

इसके लिए आपको call forwarding activate करने के step 6 तक पूरा प्रोसेस फॉलो करना है। Step 6 में आपके सामने 4 conditions आयेंगे। आपने जिस भी condition को on किया होगा उसके नीचे आपको on लिखा दिखेगा।

आपको उसमे क्लिक करना है उसके बाद आपसे अपडेट और ऑफ करने को पूछा जायेगा। आपको off के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपका call forwarding off हो जायेगा।

Call Forwarding Update कैसे करें

अगर आप चाहे तो आप इसे आसानी से update भी कर सकते हैं। अगर आपको अपने calls अब उस नंबर पर forward नहीं करके अपने किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना है, तो आपको फिर से step 6 तक पूरा process follow करना है।

उसके बाद आपने चारो conditions में से जो भी condition on किया हो। उस पर क्लॉक करे वहां पास आपको पुराना वाला number मिलेगा जिसे आपन पहले डाला था। अब उस जगह पर अपने नए नंबर को लिखे।

और फिर update पर क्लिक कर दे। बस दोस्तों आपका समाप्त। इतना कर लेने के बाद आपका call forward update हो जायेगा। Call forwarding करने का एक और तरीका है जो आपको नीचे FAQs section में मिल जायेगा।

Call Forwarding करने का दूसरा तरीका-

दोस्तों call forwording करने का एक और तरीका है और यह तरीका भी एकदम आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए चार्ट को देख सकते हैं।

Airtel JioVI

दोस्तों जहां पर Your Mobile Number लिखा है वहां आपको अपने उस नंबर को लिखे है जिसमे आप call forword करना चाहते है। फिर आपका काम हो गया, इतना ही करना है उसके बाद पूरा procces complete हो जायेगा।

Call Forwarding के फायदे

दोस्तों आपने जाना Call Forwarding Meaning in Hindi और Call Forwarding कैसे करें? अब मैं आपको इसके कुछ फायदे बताने वाला हूं। Call forwarding करने के कुछ फायदे भी है जैसे की-

  • इसकी सहता से बहुत आसानी से एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन या फिर एक sim से दूसरे sim पर call transfer किया जा सकता है।
  • यह 100% free है और इसका उपयोग कोई भी कर सकता है। इसके लिए smartphone या telecom कंपनियां कोई भी फीस नहीं लेती है।
  • अगर आपके phone में नेटवर्क नहीं मिल रहा है और कोई जरुरी call आने वाला है तो आप उसे अपने दूसरे फ़ोन पर transfer कर सकते है।
  • Call divert के मुख्य रूप से चार तरह के कंडीशन होते है और ये सभी अच्छे से काम करते है।
  • Call forwarding किसी भी सिम से किसी भी सिम पर चंद मिनटों में ही किया जा सकता है।
  • इसका इस्तेमाल आप jio phone पर भी बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।

Call Forwarding के नुकसान

वैसे तो दोस्तों इसके कोई भी नुकसान नहीं है। लेकिन कभी कभी कोई व्यक्ति आपके phone पर चुपचाप से इसे on कर दे और अपने number पर सभी calls divert करे तब आपको परेशानी हो सकती है। लेकिन ऐसा होने के चांसेस भी काफी कम है।

Telegram GroupClick HereWhatsApp Group Click Here Google News Click Here

FAQs: (Call Forwarding कैसे करें)

Conclusion: Call Forwarding Meaning in Hindi

उम्मीद करता हूं की आप लोगों को Call Forwarding Meaning in Hindi, Call Forwarding कैसे करें, Call Forwarding बंद कैसे करे और Call Forwarding Update कैसे करे अच्छे से समझ आया होगा।

मैने आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताया की Call Forwarding क्या है? अब आप चाहे तो अपने incoming calls को भी easily forward कर सकते हैं। दोस्तों यदि आपके मन में अभी कोई doubt है, तो कृपया करके हमें comment करके जरूर बताएं।

हम आपके सभी समस्या का समाधान आपको जरूर बताएं और यह लेख आपको कैसी लगी इसके बारे में भी जरूर कॉमेंट में बताए। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share भी करें ताकि उन्हे भी पता चल सका Call Forwarding Meaning in Hindi.

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️