Keyboard Shortcut Key : A से Z तक जानिए, क्या हैं कंप्यूटर के Ctrl Key Shortcut

Video ctrl z meaning in hindi

कंप्यूटर के Keyboard में कई सारे बटन होते हैं, जो अलग-अलग काम करते हैं. इनमें से कुछ Letters होते हैं, कुछ Function Keys होती हैं. इसी तरह Control keys भी होती हैं. Ctrl Key क्या होती हैं? Ctrl key का क्या उपयोग होता है? ये सभी बाते आप यहाँ जानेंगे.

Keyboard में कितने बटन होते हैं? (Total button in keyboard)

दुनियाभर में दो तरह के Keyboard सबसे ज्यादा उपयोग किए जाते हैं. एक Keyboard Windows Computer के लिए उपयोग होता है जिसमें अधिकतम 104 बटन उपयोग होते हैं. वहीं Apple Computer Keyboard में 109 बटन होते हैं.

Ctrl keys का क्या उपयोग होता है? (Use of Ctrl Key)

पूरे Keyboard पर सिर्फ 2 Ctrl Key होती है. ये अकेले तो किसी काम की नहीं होती है. लेकिन जब इन्हें अलग-अलग किसी और बटन के साथ दबाकर उपयोग किया जाता है तो ये अलग-अलग काम करती हैं. Ctrl key किसी function को perform नहीं करती. बल्कि इनका काम किसी सॉफ्टवेयर को Control करने में आपकी मदद करना होता है.

Control Key Shortcuts

Ctrl+A – Select All इसकी मदद से आप स्क्रीन पर दिख रही सभी चीजों को एक ही बार में Select कर सकते हैं.

Ctrl+B – Bold इसकी मदद से आप लिखे गए कंटैंट को सिलेक्ट करने के बाद Bold कर सकते हैं.

Ctrl+C – Copy इसकी मदद से आप किसी सिलेक्ट किए गए कंटैंट, फोल्डर या किसी चीज को Copy कर सकते हैं. लेकिन उसे कही और ले जाने के लिए आपको Ctrl+v कमांड की भी जरूरत पड़ेगी.

Ctrl+D – Font Style/Bookmark इसकी मदद से आप Font Style का ऑप्शन ला सकते हैं. अगर आप किसी browser में हैं तो आप इस कमांड की मदद से Bookmark भी कर सकते हैं.

Ctrl+E – Align to the center इस कमांड की मदद से आप कंटैंट को Center में Align कर सकते हैं.

Ctrl+F – Find the text किसी शब्द को ढूंढ सकते हैं.

Ctrl+G – Find and Replace Option/Go to किसी शब्द को ढूंढकर बदल सकते हैं.

Ctrl+H – Replace/History किसी शब्द को बदल सकते हैं. Browser में History चेक कर सकते हैं.

Ctrl+I – Italic शब्दों को Italic कर सकते हैं.

Ctrl+J – Justify Paragraph को Justify कर सकते हैं.

Ctrl+K – Insert Link किसी शब्द में किसी लिंक को Hyperlink कर सकते हैं. सॉफ्टवेर और ब्राउज़र दोनों पर.

Ctrl+L – Align your content to the left कंटैंट को Left में align कर सकते हैं.

Ctrl+M – Paragraph Indent आप अपने Paragraph में indent देकर उसे आधा इंच खिसका सकते हैं.

Ctrl+N – Open new Page नया पेज ओपन कर सकते हैं.

Ctrl+O – Open Option पहले से सेव की गई फाइल को ओपन कर सकते हैं.

Ctrl+P – Print Option बनाई गई फाइल को प्रिंट करने का ऑप्शन ला सकते हैं.

Ctrl+Q – Clean the Indent Paragraph/Quit Application Indent को Clean कर सकते हैं.

Ctrl+R – Align your content to the right कंटैंट को Right में Align कर सकते हैं.

Ctrl+S – Save फाइल को Save कर सकते हैं.

Ctrl+T – Hanging Indent/Open New Tab Hanging Indent का ऑप्शन ला सकते हैं. Browser में नया टैब ओपन कर सकते हैं.

Ctrl+U – Underline लिखे गए कंटैंट को Underline कर सकते हैं.

Ctrl+V – Paste Copy या Cut किए गए content को इस कमांड की मदद से paste किया जाता है.

Ctrl+W – Close document किसी भी Document को Close किया जा सकता है.

Ctrl+X – Cut किसी भी फाइल, टेक्स्ट, फोटो आदि को इसकी मदद से Cut कर सकते हैं.

Ctrl+Y – Used for Redo इसकी मदद से आप Redo कर सकते हैं.

Ctrl+Z – Used for Undo इसकी मदद से आप Undo कर सकते हैं.

Ctrl+[ – Decrease font size इससे आप फॉन्ट साइज घटा सकते हैं.

Ctrl+] – Increase Font Size फॉन्ट साइज को बढ़ा सकते हैं.

Ctrl+End – Bottom of Document आप सीधे document के नीचे जा सकते हैं.

Ctrl+Home – Top of Document Document के top में आ सकते हैं.

इसके अलावा भी कई सारे शॉर्टकट की होते हैं जिन्हें अलग-अलग बटन के साथ इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ये सभी वो शॉर्टकट की हैं जिन्हें सिर्फ Ctrl Key के साथ उपयोग किया जाता है.

यह भी पढ़ें :

Function key क्या होती है, F1 से F12 Key का उपयोग?

Incognito Mode क्या है, Browser में कैसे ऑन करें Private Mode?

PC के लिए Best हैं ये 5 Photo Editing Software, जरूर सीखें