दुबई की रहने वाली यह हॉट लड़की आज है भारत की टॉप एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

Video dubai ki sexy ladki

आज हम जिस लड़की की बात कर रहे है। उनका जन्म दुबई में हुआ है पर वह आज भारत की एक टॉप एक्ट्रेस है। इन्टरनेट पर इनके चाहने वालों की लम्बी कतार लगी हुई है लोग इन्हे सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे है।आज हर कोई इनकी खूबसूरती और लोकप्रियता का कायल हो रहा है। अपने शुरूआती सफर में ही इन्होने काफी नाम कमाया है। और आज हर कोई इनका कायल है।

This hot girl from Dubai is today India

आज हम जिस खूबसूरत अप्सरा के बारे में बात कर रहे है। उनका नाम कैथरीन टेरेसा अलेक्जेंडर है और आज कैथरीन ने अपनी खूबसूरती से भारत के लाखों युवाओं के दिलों पर राज कर रहीं है। तथा लोग भी इनकी खूबसूरती के दीवाने हो रहे है। ऐसा इसलिए भी है क्यों कि कैथरीन एक अभिनेत्री के साथ -साथ एक सुप्रसिद्ध सुपर मॉडल भी है।

This hot girl from Dubai is today India

आप को बता दें कि कैथरीन के माता पिता भारत के रहने वाले है। लेकिन कैथरीन का जन्म दुबई में 10 सितम्बर 1989 को हुआ था। और उनकी परवरिश भी मूलरूप से दुबई में ही हुई है। इन्होने अपनी प्राथमिक से लेकर सीनियर तक की शिक्षा भी दुबई में ही प्राप्त की है तथा बाद में आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए ये भारत आ गई थी।

This hot girl from Dubai is today India

भारत में पढ़ाई के दौरान ही कैथरीन ने कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी करने लगीं। मॉडलिंग के साथ ही उन्हे वर्ष 2012 में मलयालम की सुपर हिट फिल्म शंकर आईपीएस में डेब्यू करने का मौका मिला और इस फिल्म में अपने अभिनय से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया तथा लोगो को अपना दीवाना बना लिया।

इसके बाद भी कैथरीन ने कई तेलगु मलयालम तमिल सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा और वह आज एक प्रसिद्ध अभिनेत्री बन गई है। आप को बता दें कि कैथरीन के चाहने वालों की तादात लाखों में है। लोग उन्हे सोशल मीडिया पर लगातार फॉलो कर रहे है। इनके चाहने वालों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है।

Image Credit : catherinetresa