Call Forwarding kya hai कैसे करे Call Forwarding Meaning in Hindi इसका इस्तमाल, फायदे, कैसे किया जाता है सबी जानकरी इस लेख में बताई है, Call Transfer कैसे करे, Call Divert कैसे करते है, इन सभी के बारे में आज हम इस लेख में बतायेंगे अगर आप इसके पढ़ोगे तो आपको Call Forwarding के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी.
इसका इस्तमाल बहुत बार किया जा सकता है इससे हमारे मोबाइल के कॉल को हम दुसरे मोबाइल में transfer कर सकते है, ऐसा बहुत बार होता है की हमारे घर में 2-3 मोबाइल होते अहि लेकिन उनमे से कोई ख़राब हो गया या ठीक से काम नहीं कर रहा है तो,
हम उसके Sim card को दुसरे मोबाइल में डालते है लेकिन हम कॉल forwarding की मदत से उस सिम को मोबाइल में लगाये बिना ही उसके कॉल को दुसरे मोबाइल में transfer कर सकते है. इसके बारे में अच्छे से बताने के लिए इस विडियो में सभी जानकरी बताई है जिसे आप पढ़ सकते है.
आज के इस ज़माने में कुछ लोग अपने पास 1 सिम की बजाय 2-3 सिम कार्ड का रखते है और वह अपने मोबाइल में उसे इन्सर्ट करके रखते है वेसे तो सभी मोबाइल में 2 सिम लगते है.
लेकिन जब कोई मोबाइल ख़राब हो जाता है तो उसपर किसी का कॉल नहीं आयगा लेकिन इस फीचर का इस्म्तला करके मतलब Call Forwarding का इस्तमाल करके हम अपने किसी सिम के कॉल को दुसरे मोबाइल में ले सकते है. अब आपको इसके बारे में इस पोस्ट में बताया है.
तो चलिए जानते अहि Call Forwarding Meaning in Hindi, कॉल फॉरवर्ड कैसे करे इसका क्या फायदा होता है इन सब के बारे में आपको निचे बताया है.
कॉल फोर्वर्डिंग क्या है? Call Forwarding Meaning in Hindi
कल फोर्वर्डिंग क्या है इसके बारे में आसन भाषा में बताये तो यह वह फीचर है जिअमे मोबाइल नंबर की Incoming Call को दुसरे मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर करना यानि की Divert करना ही Call Forwarding कहा जाता है, कॉल फोर्वर्डिंग का हिंदी में मतलब कोल अग्रेषित करना या कॉल को आगे भेजना होता है.
किसी के कॉल को एक सिम से दुसरे मोबाइल नंबर पर Transfer करना, Call Divert करना ही Call Forwarding कहा जाता है. इसका बहुत जादा इस्तमाल किया जाता है और इसके बारे में हमें पता होना चाहिए.
इसे और भी आसानी से समाजाने के लिए बताते है की जब आपके बस कोई सिम होता है चाहे वह किसी भी company का हो जैसे Vodafone का है अपने उसे जिस मोबाइल में डाला है वह ठीक से काम नहीं कर रहा तो आप उस पर आने वाले कॉल को आप दुसरे किसी मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है.
जैसे की आपके पास और एक सिम है समाजो की Airtal Sim या Jio sim है तो आप vodafone के incoming call को airtel सिम पर Divert कर सकते है. जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो वह airtel के नंबर पर आएगा.
यह Incoming Call Switching System System है जिससे एक नंबर के incoming call को दुसरे मोबाइल नंबर पर Transfer किया जाता है.
एक बार किसी मोबाइल नंबर को Call Forwarding Setup होने के बाद वह मोबाइल नंबर मोबाइल में हो या नहीं हो वह मोबाइल बन भी रहा तो भी जिस मोबाइल सिम नंबर पर कॉल फॉरवर्ड सेटअप किया है उसपर ही call आयगा.
आप अपने हिसाब से किसी भी नंबर को जो मोबाइल में है उसे दुसरे मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्ड फीचर का इस्तमाल करके कॉल ट्रांफेर कर सकते है. आपने जिस्भी नंबर को कॉल फॉरवर्ड के लिए सेलेक्ट किया है वह नंबर किसी दुसरे मोबाइल में भी रहा तो भी उसपर कॉल फॉरवर्ड के जरिये कॉल receive किया जा सकता है.
कॉल फॉरवर्ड क्यों करे?
यह करना बहुत जरुरी है जब कोई ऐसा समय आये की आपको उस सिम नंबर के कॉल को दुसरे सिम नंबर पर transfer या डाइवर्ट करना पड़े, तो आप इस सेटिंग का इस्तमाल करके कर सकते है.
ऐसा बहुत बार होता है जब हमारा मोबाइल ठीक से काम नहीं कर रहा होता है लेकिन उसपर आने वाले कॉल बहुत जरुरी है तो हमें उसके कॉल को डाइवर्ट करने के लिए Call Forwarding का इस्तमाल करना पड़ता है, इससे हम जो मोबाइल सही से काम नहीं कर रहा या उसके स्पीकर, माइक्रोफोन में खराबी है तो उसके कॉल को हम दुसरे मोबाइल पर लगे सिम नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है.
जिससे होगा यह की जब भी हमारे मोबाइल नंबर पर कॉल आएगा तो वह अपने आप ही दुसरे मोबाइल के नंबर पर फॉरवर्ड किया जाता है जिससे हमारे important कॉल को receive कर सके. ऐसा करना हमेशा जरुरी भी नहीं होता हम तो उस सिम को दुसरे मोइबले में लगा सकते है.
यकीन कभी कभी हमारे पास कोई और मोबाइल नहीं होता तो हमें अपने घर के किसी मोइबले सिम पर Call Forwarding सेटअप करना पड़ता है. यह बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फीचर है इसका बहुत बार लोग इस्तमाल करते है.
यस कई बार होता ही की आपके पास सिर्फ एक ही मोब्ले है और सिम बहुत जादा तो आपको इस फीचर का इस्तमाल करना चाहिए उससे आप सभी सिम के कॉल को एक ही नंबर पर Call Forward कर सकते है जिससे आपके आने वाले कॉल को आप एक ही सिम से मैनेज कर सकते है. बस यही है इसका इस्तमाल पर यह बहुत काम का फीचर है.
Call Forwarding के 4 प्रकार (Condition)
जैसे की इस फीचर में किसी सिम नंबर के incoming call को दुसरे मोबाइल नंबर पर tranfer, Divert करने के लिए ही इसका इस्तमाल किया जाता है. इसका आपको मतलब तो पता है आप आपको इसके बारे में कुछ कंडीशन बताते अहि जिसे तभी इस्तमाल किया जाता है जब Call Forwarding Setup करते समय आपको इन 4 Condition में से किसी का इस्तमाल करना पड़ता है.
कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आपको इन 4 Option के बारे एम् जानकरी होनी चाहिए तभी आपको कॉल फॉरवर्ड के बारे में अच्छे से समज में आ जायेगा.
1. Always Forward
जब आप अपन मोबाइल पर आने वाले सभी कॉल को दुसरे नंबर पर ट्रांसफ़र करना चाहते है तो आप इस ऑप्शन का इस्तमाल करके कर सकते है, जब कॉल फॉरवर्ड करते समय इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेगें तो सभी कॉल दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड किये जायेगे.
2. When Busy
इस ऑप्शन का इस्तमाल करके आप अपने कॉल को दुसरे मोबाइल या सिम पर फॉरवर्ड कर सकते है लेकी यह ऑप्शन सेलेक्ट करने से कॉल तभी फॉरवर्ड किये जाते है जब आपके उस नंबर पर किसी का कॉल चालू है और आप उससे बात कर रहे है तब वह आने वाला कॉल फॉरवर्ड होकर दुसरे नंबर पर transfer किया जाता है.
3. When Unanswered
इस तीसरे ऑप्शन का इस्तमाल करने से मतलब इसे कॉल फॉरवर्ड करते समय सेलेक्ट करने से जब भी आपके मोबाइल पर किसी का कॉल आएगा और आप उसे answer नहीं देते तो वह कॉल डाइवर्ट कर दिया जाता है दुसरे नंबर पर जिसपर अपने कॉल फॉरवर्ड सेटअप किया है.
4. When Unreachable
यह 4 था ऑप्शन तभी काम आता है जब आप कवरेज शेत्र से बाहर है और कोई आपको कॉल कर रहा है तब उसका कॉल divert किया जाता है अगर अपने इस ऑप्शन को इनेबल किया है. यह ऑप्शन बहुत काम का है अब आप ऐसे जगह पर जहा सिग्नल नहीं है तो आप उस सिम नंबर को दुसरे सिम नंबर जिसमे नेटवर्क है उसमे call Forward कर सकते है.
फ़ोन Call Forwarding Kaise Kare
call फॉरवर्ड करने के लिए सभी मोबाइल में Call Forwarding या Call Divert का फीचर होता है उसका इस्तमाल करके किसी भी नंबर को दुसरेमोइबले नंबर पर उसके कॉल को फॉरवर्ड किया जाता है. इसका इस्तमाल करना बहुत आसन है इसे कोई भी कर सकता है.
कॉल फॉरवर्ड करने के लिए हम मोबाइल में इस Call Forwarding सेटिंग से या सभी सिम ओपेरटर कंपनी अपने सिम के कॉल फॉरवर्ड के लिए कुछ code provide कराती है जिससे भी बहुत जल्दी ही कॉल फॉरवर्ड किया जा सकता है.
आपको दोनों भी तरीके निचे बताये है जिसमे से आप सभी को अच्छे से सामजे सबसे पहले आपको Call Forward करने का पहला तरीका बताते है.
1 Method – Call Setting से फॉरवर्ड करे
- अपने फ़ोन सेटिंग में जाये जहा पर Call Setting Option होगा उसपर क्लिक करे
- कॉल सेटिंग को तलाश करने के लिए Setting के सर्च बार में कॉल सेटिंग सर्च करे.
- नहीं तो उसमे ही Call Forwarding सर्च करे जिससे तुरंत ही दिख जायेगा.
- Carrier Call Settings में क्लिक करे.
- आपको बहुत से ऑप्शन मिल जायेगे जिसमे से Call Forwarding वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसमें भी उपर बताये 4 option मिल जाते है जैसे- Always Forward, When Busy, When Unanswered, When Unreachable आप अपने हिसाब से किसी को सेलेक्ट कर सकते है.
- उसमे वह नंबर डाले जिपर कॉल transfer करना चाहते है.
- और इनेबल कर दे अब आपका कॉल फॉरवर्ड हो जायेगा
यह सेटिंग बहुत ही आसन है आप बताये तरीके को इस्तमाल कर सकते अहि या उसमे बताये नाम क देखकर भी कर सकत है.
2 Method – USSD Code से कॉल फॉरवर्ड करे
इस तरीके से आप USSD Code का इस्तमाल करके कॉल फॉरवर्ड कर सकते है. आपको निचे 3 सिम प्रोवाइडर के कोड बताये है जिसमे Airtel, Jio, Vodafone सिम के Call Forwarding Code बताये है जिसका आप इस्तमाल कर सकते है.
Airtel Call Forwarding Code
- **002*(10 Digit Number)#
- **21*(10 Digit Number)#
कॉल फॉरवर्ड करने के लिए airtel के दो नंबर है उसके लिए आपको अपने मोबाइल के कॉल डायल को open करना है और उसमे **002*(10 Digit Number)# दूसरा कोड है **21*(10 Digit Number)# डायल करना है.
10 digit number की जगह पर वह नंबर लिखना है जिसपर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है.
Jio Call Forwarding Code
- *401*(10 Digit Number)
jio सिम के कॉल फॉरवर्ड करने के लिए डायल open करके उसमे *401*(10 Digit Number) डालना है और आपका jio call forwarding की सुविधा शुरू हो जाएगी.
Vodafone Call Forwarding Code
- **67*(10 Digit Number)#
Vodafone call फॉरवर्ड करने के लिए डायल open करे और कोड इस्तमाल करे **67*(10 Digit Number)# डायल करे जिससे कॉल फॉरवर्ड की सुविधा शुरू हो जाएगी.
इन सभी जो 3 कंपनी के सिम होते है उनके कोड को भी बताया है जिससे आप बहुत ही जल्दी Call Forward कर सकते है.
Call Forwarding Kaise hataye बंद कैसे
Call Forwarding बंद करने के लिए आपको जो पहले कॉल फॉरवर्ड लगाने के लिए जो सेटिंग बताई है उसे ही आपको फोर्ल्लो करना है बस आपको इसे बंद करने के लिए Off देना है ताकि आपके इस फीचर को बन किया जाता है.
- कॉल डायलर में जाये और सेटिंग को open करे
- Carrier Call Settings में क्लिक करे.
- आपको बहुत से ऑप्शन मिल जायेगे जिसमे से Call Forwarding वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसमें भी उपर बताये 4 option मिल जाते है जैसे- Always Forward, When Busy, When Unanswered, When Unreachable जिस ऑप्शन को On किया है उसे open करे.
- उस ऑप्शन को Off कर देना है जिससे वह नंबर पर कॉल फोर्वर्डिंग बंद हो जाएगी.
और code के जरिये call forwarding को बंद करने के लिए निचे बताये code का इस्तमाल कर सकते है जिससे कॉल फॉरवर्ड फीचर off हो जाएगा
Call Forwarding Deactivate Code
- जिस नंबर पर Call Forwarding लगी है उस मोबाइल में ##002# डायल करना है इससे Call Forwarding बंद हो जाएगी.
- सभी Sim card के लिए जैसे- Airtel, Jio, Vodafone के लिए एक ही Code होता है ##002#
कॉल फोर्वर्डिंग को बंद करने के लिए और कोई नहीं setting तो नहीं होती जो शुरु करने के लिए है उसे ही करना पड़ता है बस आपको अभी off करना है बस और Call Forwarding बंद हो जाएगी.
Call Forwarding के फायदे
कॉल फॉरवर्ड के फायदे तो बहुत से है जिनके बारे में आप निचे पढ़ सकते है.
- एक Number से दुसरे Number पर कॉल Call Transfer कर सकते है.
- फ़ोन पर नेटवर्क नहीं है या आप कवरेज शेत्र से बहार है तो आप इसके जरिये दुसरे अपने किसी फ़ोन पर या सिमपर जिसमे नेटवर्क है उसपर Call Tranfer कर सकते है.
- इस feature को इस्तमाल करने के लिए कोई भी Sim Provider (Telecom Company) कोई चार्जेज नहीं लेती.
- कॉल फॉरवर्ड किसी भी सिम से किसी और कंपनी के सिम पर भी बड़े आसानी से Call Transfer कर सकते है.
- Call Forward करने के लिए 4 ऑप्शन (Condition) है जो की सभी अच्छे से work काम करती है.
ऐसे फायदे है इस फीचर के आपको अपने हिसाब से जब जरुरत पड़े तब इस सेटिंग का इस्तमाल करना चाहिए.
FAQ:- Call Forwarding Hindi
निकर्ष:- Call Forwarding in Hindi
मुजे आशा है इस लेख में Call Forwarding meanign in hindi , Call Forwarding kaise kare, कॉल फोर्वार्डिंग के बारे में पूरी जानकरी मिल गई होगी, आपको इसके सभी फीचर और जरुरी सेटिंग के बारे में बताया है जिससे आप Call Forwarding kya hota hai और इसे कैसे इस्तमाल कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकरी हो जाएगी. आपको इस लेख से यह विषय समज आ गया तो आप इसे अपने दोस्तों में जरुर share करे.