Flora Saini: घर में किया कैद, प्राइवेट पार्ट पर मारा मुक्का; ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप

Video gandi baat flora saini

Flora Saini News: फ्लोरा सैनी न केवल फिल्मों में बल्की वेब सीरीज में भी बड़ा नाम कमा चुकी हैं। वह फिल्म ‘Stree’ में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर की सीरीज ‘गंदी बात’ (Gandi Baat) से मिली। वह बोल्ड इमेज के अलावा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। साल 2018 में उन्होंने बताया था कि वह एक ऐसे रिश्ते में रह चुकी हैं, जिसके कारण वह कई सालों तक काम नहीं कर पाई थीं। अब फ्लोरा ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी चोटिल चेहरे के साथ एक तस्वीर और कुछ वीडियोज शेयर करते हुए एब्यूजिव रिलेशनशिप की सच्चाई बताई है।

फ्लोरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए खुद के साथ हुए अत्याचारों के बारे में बताया है। जिसके मुताबिक वह 20 साल की उम्र में एक मशहूर प्रोड्यूसर के साथ रिलेशनशिप में थीं। वह उनके प्यार में पड़ गई थीं। फ्लोरा ने बताया,”मैं 20 साल की थी और एक मशहूर प्रोड्यूसर के प्यार में थी। लेकिन जल्द ही चाजें बदल गईं और वह मुझे मारने-पीटने लगा। वह मेरे साथ गाली-गलौज करता था, उसने मेरे चेहरे पर मुक्के मारे और मेरे प्राइवेट पार्ट पर मुक्के मारे। उसने मेरा फोन ले लिया और मुझे काम नहीं करने दिया।”

“14 महीनों तक उसने मुझे कैदी बना दिया, मुझे कसी से बात नहीं करने दी। एक शाम जब उसने मेरे साथ मारपीट की तो मैं वहां से भाग गई और अपने मां-बाप के पास चली गई। मैं अपने पैरेंट्स के साथ रहने लगी। मुझे उनसब से उबरने में समय लगा। लेकिन धीरे-धीरे मैं वापस आ गई। मुझे एक्टिंग पसंद थी। भले ही मैंने समय लिया, लेकिन मैं खुश हूं।”

कैप्शन में फ्लोरा ने लिखा,”जिंदगी आगे बढ़कर जी जा सकती है और आपके जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद ही कुछ बड़े सबक से मिलता है। जब आप इसकी उम्मीद भी नहीं करते। तो जिंदगी के चमत्कार पर विश्वास करना कभी बंद न करे और ब्रह्मांड को आपको सरप्राइज करने दो। मुझे अभी भी परियों की कहानी पर यकीन है।”

आपको बता दें कि फ्लोरा टॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘धनक’, ‘बेगम जान’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह सुष्मिता सेन स्टारर ‘आर्या’, ‘इनसाइड एज’, ‘गंदी बात’ समेत कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।