बॉलीवुड के डांसिंग हीरो गोविंदा (Govinda) ने फिल्म इंडस्ट्री को कॉमेडी,एक्शन,ड्रामा से भरपूर कई मनोरंजक फिल्में दी हैं. गोविंदा इन दिनों कई रिएलिटी शोज पर शिरकत करते देखे जा रहे हैं. गोविंदा खुद तो फिल्मों से अब दूर हैं लेकिन उनके बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. गोविंदा के बेटे के डेब्यू की काफी चर्चा भी हो रही है. गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने डेब्यू में हो रही देरी की वजह बताई है.
गोविंदा की वाइफ भले ही फिल्मों में काम नहीं करतीं लेकिन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब अपने बेटे की वजह से चर्चा में हैं. टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से यशवर्धन के डेब्यू में देरी हो रही है. उनके लॉन्च को लेकर कुछ लोगों से बात चल रही है. यशवर्धन की पहली फिल्म के लिए कुछ अच्छे प्रोडक्शन हाउस और एक अच्छी सी स्टोरी की की तलाश कर रहे हैं. मेरा बेटा डेब्यू करने के लिए काफी तैयारी कर रहा है. बॉडी बनाने से लेकर डांस और एक्टिंग सीख रहा है. हम जल्द ही उसे लॉन्च कर देंगे.
बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने लंदन से एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है. साजिद नाडियावाला के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर फिल्म मेकिंग की बारीकियां भी सीख चुके हैं. यश ने ‘किक 2’, ‘ढिशूम’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में साजिद को असिस्ट किया है. गोविंदा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे यश की फोटो शेयर करते रहते हैं. इस फोटो को शेयर कर गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर हाल ही में लिखा था ‘इतने बरसों की मेहनत का असर तुम्हारे चेहरे पर दिख रहा है. सफलता के लिए दिल से दुआ’.
ये भी पढ़िए-कंगना रनौत ने ईशा फाउंडेशन में जलाए दीप, मां भैरवी की पूजा-अर्चना में हुईं लीन
बता दें कि गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा पिछले दिनों कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं.
.
Tags: Govinda, Sunita Ahuja