Govinda के बेटे Yashvardhan Ahuja ने बॉलीवुड डेब्यू के लिए कसी कमर, जानिए क्यों हो रही देरी?

Video govinda ka beta

Govinda son Yashvardhan Bollywood debut: गोविंदा (Govinda) के बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) को लेकर ख़बरें हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं. हाल ही में गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने बेटे के करियर को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है और बताया है कि अब तक यशवर्धन ने बॉलीवुड में डेब्यू क्यों नहीं किया है. सुनीता की मानें तो यशवर्धन का डेब्यू लॉकडाउन के चलते टल गया था. सुनीता ने यह भी बताया कि फिलहाल यशवर्धन बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारियों में व्यस्त हैं और इन दिनों बॉडी बनाने, एक्टिंग और डांसिंग के साथ अन्य स्किल्स सीख रहे हैं.

Govinda के बेटे Yashvardhan Ahuja ने बॉलीवुड डेब्यू के लिए कसी कमर, जानिए क्यों हो रही देरी? इस इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, ‘हम कुछ लोगों से यशवर्धन के लॉन्च को लेकर संपर्क में हैं. हम अच्छे प्रोडक्शन हाउस और अच्छी स्टोरी की तलाश में हैं क्योंकि यह यशवर्धन की पहली फिल्म होगी’. आपको बता दें कि पिछले दिनों सुनीता और गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा से हुए विवाद के चलते सुर्ख़ियों में थे. असल में गोविंदा और सुनीता, कपिल शर्मा शो में पहुंचे हुए थे लेकिन कृष्णा इस शो का हिस्सा नहीं बने.

Govinda के बेटे Yashvardhan Ahuja ने बॉलीवुड डेब्यू के लिए कसी कमर, जानिए क्यों हो रही देरी? कहते हैं इस बात से खफा सुनीता ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि उनके जीते जी कृष्णा अभिषेक और उनके परिवार का झगड़ा शांत नहीं होने वाला और वो मरते दम तक कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहती हैं. सुनीता के कमेंट पर आगबबूला हुईं कश्मीरा ने भी उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाईं और यहां तक कह दिया था, ‘कि कौन सुनीता ? आपको मेरे से पूछना है तो प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के बारे में पूछिए’. बहरहाल, आपको बता दें कि मामा-भांजे के बीच का झगड़ा अब भी काफी नाज़ुक मोड़ पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Govinda और Krishna Abhishek की पत्नी आपस में भिड़े, Vinay Anand ने किया Sunita का बचाव बोले “वो मेरे लिए मां जैसी हैं’

Krushna Abhishek-Govinda Fight: Krushna Abhishek-Sunita के बीच चल रही जुबानी जंग में कूदे Govinda के एक और भांजे Vinay Anand, मामी को लेकर कही ये बड़ी बात!