आज की पोस्ट हम बात करेंगे IMDB full form के बारे में, बहुत से लोग नही जानते है IMDB क्या होता है और IMDB Full Form In Hindi क्या होता है, IMDb Meaning In Hindi क्या होता है और IMDb का क्या काम होता है।
अगर आप इस सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें IMDB Kya Hai In Hindi और IMDB Full Form In Hindi और IMDB Meaning In Hindi के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
IMDB क्या होता है?
IMDB Kya Hai In Hindi :- IMDb एक काफी फेमस अंतराष्ट्रीय Movies Rating Website हैं जिसकी शुरूआत 1990 में 17 October को हुई थी यह मुख्य रूप से एक Reviews Site है।
जिसमें मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो और गेम जैसे कई चीजो Reviews किया जाता है जिसमें इन सभी चाजो को Rating मिलती है।
इस बेवसाइट के मालिक (Owner) अभी वर्तमान में Amazon Company है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है IMDb Website को Amazon Company ने सन् 1998 में खरीदा तब से आज तक उसे Amazon ही मैनेज करती है इस साइट पर हिंदी और इंग्लिश सभी प्रकार की Movies को Rating दी जाती है।
IMDb Website पर मिलने वाली रेटिंग से ये पता चलता है कि कौन सी Movies फ्लॉप है और कौन सी सुपर हिट क्योकि इस साइट पर मिलने वाली रेटिंग Movies देखने वालो के द्वारा दी जाती है।
जिसमें कोई भी User IMDb Website पर जाकर रेटिंग नही दे सकता है उसके लिए आपको IMDb Website पर सबसे पहले अपना एकाउंट बनाना होगा तभी आप रेटिंग दे पायेंगे।
जिस Movies को ज्यादा रेटिंग मिलती है वो सुपर हिट और जिसको रेटिंग कम मिलती है वो फ्लॉप मानी जाती है।
IMDb Website का एक अपना यूट्यूब चैनल भी है जहाँ से Movies देख सकते है और इसका App भी है जिसको आप Apple Store और Play Store Open करके Movies डॉऊनलोड कर सकते है और देख सकते है।
- BFF Full Form in Hindi – बीएफएफ का फुल फॉर्म क्या है?
- Captcha Meaning in Hindi | कैप्चा कोड क्या है कैसे भरे
- Memes Meaning in Hindi | Meme क्या है और कैसे बनाये
IMDB Full Form In Hindi?
IMDB Meaning In Hindi में IMDb का फुल फॉर्म Internet Movie Database (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) होता है जिसमें दुनियाभर के मूवीज, वेब सीरीज और टीवी शो के बारे में जानकारी मिलती है।
यह एक तरह का ऑनलाइन डेटाबेस है जिसमें आपको एक्टर से लेकर एक्ट्रेस के बायोग्राफी, मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रेटिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है।
IMDb Site पर आपको परानी movies और नई आने वाली movies की पूरी जानकारी के साथ आपको गेमिंग से रिलेटेड जानकारी भी मिलती है जैसे कम्पलीट एंटरटेनमेंट और गेमिंग वर्ल्ड।
इस समय IMDb Site पर User की बात करे तो 83 million से ज्यादा registered यूजर है जो movies देखते हैं औप रेटिंग देते है।
इनके अलावा 10.4 million से ज्यादा एक्टर, एक्ट्रेस जुड़े है और 7.5 million से ज्यादा मूवी है जिसमें वेब सीरीज है और वीडियो का डेटाबेस है तो आप समझ रहे है IMDB Kya Hai In Hindi
IMDb कहाँ की कंपनी है?
IMDb एक अमेरिकी कंपनी है जिसकी शरूआत 1990 में की गयी थी और IMDb को बनाने वाले Computer programmer Col Needham थे।
IMDb जब शरू किया गया था तो इस पर सिर्फ एक्टर, डायरेक्टर और एक्ट्रेस के बारे में जानकारी शेयर किया जाता था और इनको ही रैकिंग दिया जाता था।
फिर कुछ समय बाद इसपर फिल्मो को जोड़ना शुरू किया गया जब 10 हजार से ज्यादा फिल्मे हो गयी तो लोग इसे rec.arts.movies movie database के नाम से जानने लगे।
फिर बाद में इसका नाम IMDb चेंज कर दिया गया तब से यही नाम आज भी चल रहा है IMDb Full Form In Hindi – Online movie database है।
इसके बाद सन् 1998 में Amazon Company की नजर IMDb साइट पड़ी और उसने इस साइट खरीद लिया और अमेरिका से निकाल कर पूरी दुनिया में फैला दिया।
आज यह साइट Amazon Inc का एक अहम हिस्सा है जिसपर पूरी दुनिया से लोग मूवी, वेब सीरीज और वीडियो रिव्यु और रेटिंग के लिए जाते हैं।
IMDb पर Rating कैसे होता है?
IMDb पर भी Rating का सिस्टम गूगल प्ले स्टोर जैसा है जिसमें स्टार देकर Rating दी जाती है इसमें फर्क सिर्फ इतना है Google Play Store रेटिंग अधिकतम 5 है और IMDb पर अधिकतम 10 है।
जिसमें 1 star rating का मतलब – सबसे ख़राब और 10 star rating का मतलब – सबसे अच्छा माना जाता है कोई इसमें बीच की 2, 4, 8 rating देता है तो नंबर के हिसाब से उतना खराब या अच्छा माना जाता है।
अभी हाल ही में आपने देखा होगा पवन कल्याण की फिल्म Vakeel Saab रिलीज़ हुई है उसे IMDb पर 7.8 rating मिला है और इसके कुछ समय पहले सलमान खान की राधे मूवी को 1.8 rating मिल था।
अब इसमें सबसे ज्यादा रेटिंग क्या होती है और सबसे कम रेटिंग क्या होती है तो कोई भी फिल्म कितनी भी अच्छी हो उसको देखने वाले सभी लोग उस फिल्म को 10 रेटिंग नही देते है मान लो कोई 10 रेटिंग दिया कोई 8 और कोई 5 तो इसका ऐवरेज रेटिंग निकाला जायेगा 7.8 या 1.8 भी हो सकता है।
IMDb Rating कौन करता है?
IMDb पर Rating करने वाले हम और आप जैसे आम लोग के साथ फिल्म जगत की हस्तियाँ भी होती हैं जो फिल्म देखने के बाद स्टार देकर रेटिंग देते हैं और उस फिल्म के बारे में रिव्यू लिखते है जिसमें वो ये बताते है फिल्म का कौन सा भाग अच्छा था और कौन सा खराब और उसके हिसाब से फिल्म कैसी थी।
जब बहुत सारी रेटिंग हो जाती उन सभी रेटिंग का ऐवरेज रेटिंग निकाला जाता है और वही रेटिंग सबको दिखाया जाता है जो आप गूगल सर्च या इस वेबसाइट पर देखते है।
इस साइट पर रेटिंग देने के लिए सबसे पहले इस साइट पर जाकर अपना एकाउंट बनाना होगा तभी आप IMDb की साइट पर रेटिंग दे पायेंगे।
IMDb पर कौन सी मूवी को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है?
IMDB Meaning In Hindi में IMDb पर सारी दूनियाँ से सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म का नाम है The Shawshank Redemption जोकि 1994 में रिलिज हुई थी जिसको IMDb 9.2 rating मिली हुई है जो यह IMDb पर अभी तक की top rated movie है।
अगर Indian Movies में Top Rated Movies की बात करें तो उस फिल्म का नाम है Nayakan जिसे IMDb 8.5 रेटिंग मिली है इसके अलावा एक तमिल है जिसका नाम Pariyerum Perumal है इसको भी IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।
इसके अलावा तेलुगु सिनेमा की बात करें तो तेलुगु में एक फिल्म है जिसका नाम Maya Bazaar इसको 8.5 रेटिंग ही मिला है जो IMDb में टॉप पर है।
लेकिन दोस्तो ये 8.5 रेटिंग समय – समय पर बदलती रहती है क्योकि इस पर हमेशा रेटिंग आती रहती है या कोई नई फिल्फ जो अभी नई में आये और उसको इससे ज्यादा रेटिंग मिल जाये तब वो टॉप पर आ जाती है।
ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –
- NOIDA Full Form in Hindi | नोएडा का फूलफार्म क्या होता है?
- ED Full Form in Hindi – ED का फुल फॉर्म क्या होता है?
- LLB full Form in Hindi | एलएलबी क्या होता है कैसे करे?
निष्कर्ष :- IMDB Full Form In Hindi
तो दोस्तो ये थी कुछ खास जानकारी IMDB Full Form के बारे में जिसमें हमने IMDB क्या होता है, IMDB कैसे काम करता है की पूरी जानकारी दी है।
आशा करता हूँ ये जानकारी IMDB Full Form In Hindi आपके लिए हेल्फ फूल रही होगी जिससे आपको कुछ जानकारी जरूर मिली होगी अगर से रिलेटेड कोई Question हो कमेंट में पूछ सकते हैं।
ये जानकारी IMDB Kya Hai In Hindi आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसी जानकारी की तुरंत सुचना अपनी मोबाइल पर पाने के लिए हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन घण्टी को ऑन करें धन्यवाद ।।
FAQs –