आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Doctor Kya Hai और Physician Kya Hota Hai, doctor कैसे बने, doctor की योग्यता, doctor के प्रकार एवं यदि आप doctor बनना चाहते हे तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है
Physician Ka Matlab
Physician कई तरह के होते है Physician का मतलब doctor, चिकित्सक, therapist, वैध होता है Physician एक तरह के उपचारकर्ता होता है
Doctor Kya Hai
Doctor वह व्यक्ति होता है जो कई बड़ी – बड़ी बीमारियों का उपचार करता है जैसे कैंसर , फीवर, हार्ट की समस्या, परलायज, covid – 19 आदि, मानव की बीमारियों को ठीक करने का काम doctor का होता है doctor शरीर से जुडी समस्त समस्याओ का समाधान करता है doctor को भगवान का दर्जा दिया गया है ये लोगो की कई बीमारियों का इलाज करते है और उन्हें जीवन दान प्रदान करते है
Physician Kya Hota Hai
Physician को ही doctor कहा जाता है. Physician मनुष्य के शरीर से जुडी स्वास्थ सबंधित किसी भी तरह की बीमारी का इलाज करते है, एवं उनके बारे में बताते है. Physician मरीजो के शरीर में क्या बीमारी हे, उसका पता करके उसका सही समय पर इलाज करते है एवं मरीज को क्या साबधानी रखनी चाहिए उससे भी उसे अवगत करते है.
मरीजों का इलाज एवं बड़ी बड़ी बीमारि होने पर उन मरीजो का ओपरेशन भी करते है एवं यदि किसी मरीज को ज्यादा गंभीर बीमारी न हो तो वे उन मरीजो को दवाई देकर उनकी समस्या का समाधान करते है उनका इलाज करते है.
Doctor Kaise Bane
Doctor बनने के लिए विधार्थी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इसके लिए उस विधार्थी को 11th कक्षा में बायोलॉजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री सब्जेक्ट लेना पड़ता है उस विधार्थी को 12th कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स लाना आवश्यक है.
Doctor बनने के लिए विधार्थी को NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी पड़ती है NEET की exam बहुत कठिन मानी जाती है जिसका full form (National Eligibility Entrance Test) होता है यदि कोई भी विधार्थी doctor बनना चाहता है तो उसे इस एंट्रेंस Exam को पास करना होता है और विधार्थी को NEET exam में अच्छी रैंक में आना भी होता है NEET exam क्लियर करने के बाद विधार्थी को MBBS doctor बनने के लिए पढाई करनी पढ़ती है.
यदि किसी भी विधार्थी की NEET exam में कम रैंकिंग है तो उसे BHMS, BDS, BAMS, BUMS Doctor की पढाई करनी पढ़ती है इन पोस्ट के अलावा भी कई तरह की पोस्ट होती है जिन्हें करके विधार्थी Doctor बन सकते है.
Docter Ki Yogyta
Docter बनने के लिए उमीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए जो इस प्रकार है.
- Doctor बनने के लिए विधार्थी का 10th कक्षा में कम से कम 50% मार्क्स से पास होना आवश्यक है उसके बाद ही विधार्थी को 11th कक्षा में बायोलोजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय में प्रवेश मिल सकता है.
- विधार्थी को 12th कक्षा में कम से काम 50% अंको के साथ उतीर्ण करना होता है.
- विधार्थी की आयु कम से कम 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- विधार्थी को अंग्रेजी भाषा का भी अच्छी तरह ज्ञान होना चाहिए.
Doctor Kitne Prakar Ke Hote Hai
Doctor कई तरह के होते है, जो इस प्रकार है.
- Dermatologist doctor
- Psychiatric
- Family Physician doctor
- Gastroenterologists doctor
- Gynecologists doctor
- Hematologists doctor
- Dentist
- Nephrologists
- Pathologist
- Ophthalmologists
- Radiologist
- Cardiothoracic Surgeon
- Emergency Medicine Specialists
- Endocrinologists
- Hospice and Productive Medicine Specialists
- Infectious Disease Specialists
Physician Ke Karya
Physician का काम किसी भी व्यक्ति के सर्दी – जुखाम, बुखार होने पर उसका एलाज करना होता है फिजिशियन कई तरह की बीमारी जैसे दांत में दर्द, पेट में दर्द, ह्रदय से सबंधित बीमारियों, त्वचा से सम्बंधित बीमारी एवं इसी तरह अलग – अलग प्रकार की बीमारी का एलाज फिजिशियन करता है doctor का कार्य गंभीर बीमार से पीड़ित व्यक्ति का एलाज करना होता है.
Physician Ke Liye Coursh
Physician बनने के लिए विधार्थी को कई तरह के कोर्स पड़ने होते है जो इस प्रकार है.
- एमबीबीएस (MBBS), बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी
- बीएचऍमएस(BHMS), बैचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- बी ए एम एस (BAMS), बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- बी यु एम एस (BUMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
- बी एस एस एस (BSSS), बैचलर ऑफ सिध्दा मेडिसिन एंड सर्जरी
- बिविएससी एंड एएच, बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज एंड एनिमल हस्बैंड्री
- बी- फार्मा (B-Pharma), बैचलर ऑफ़ फार्मेसी
- बी एस सी नर्सिंग (BSC Nursing)
- NEET की तैयारी कैसे करे घर पर, Exam कैसे होता है, Documents, Age
Doctor से सम्बंधित – FAQ
अगर आपको हमारी यह Doctor Kya Hai और Physician Kya Hota Hai, पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है.