ऋषि सुनक का जीवन परिचय ( ऋषि सुनक कौन है, जीवनी, निक नेम, माता, पिता, भैया, पत्नी, बच्चे, जन्म तारीख, उम्र, जाति, धर्म, नागरिकता, नेट वर्थ, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक कैरियर, ब्रिटेन के वित्तमंत्री) Rishi Sunak Biography hindi (caste religion wife networth, age, nick name, family, wife, date of birth, education, political career, political parties, height, family, profession)
Rishi Sunak Biography Hindi:- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जैसे ही अपने पद से इस्तीफा दिया, ब्रिटेन की राजनीतिक में काफी गर्माहट सी मच गई कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा | वहीं भारतीय मूल के ब्रिटेन सांसद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार में से एक माने जा रहे हैं | ऐसे में एक भारतीय होने के नाते आप का भी सीना गर्व से ऊंचा हो जाएगा | अगर ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो!!
Rishi Sunak Biography Hindi के राजनीतिक क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं तथा उन्हें प्रधानमंत्री पद हेतु एक काबिल राजनेता के तौर पर भी ब्रिटेन की जनता देख रही है | ऐसे में अगर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक संभावना से ही एक भारतीय होने का उत्साह काफी बढ़ जाता है | ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य ऋषि सुनक अपने शानदार राजनीतिक भविष्य के कार्यों के लिए जाने जाते हैं |
वही बात की जाए कि इनकी दृष्टिगत व्यवहार की तो यह बहुत ही प्रभावशाली और बहुमुखी व्यक्तियों में से एक हैं | आज के हमारे इस लेख के माध्यम से ब्रिटिश राजनीतिक में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में भारतीय मूल के Rishi Sunak Biography Hindi, ऋषि सुनक का जीवन परिचय के संबंधित जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की जाएगी |
-
आइए जाने कौन हैं, ISRO वैज्ञानिक नंबी नारायणन, जीवन परिचय
-
आइए जाने कौन हैं “द्रोपदी मुर्मू” का जीवन परिचय?
Rishi Sunak Biography in Hindi – Overview ऋषि सुनक का जीवन परिचय
Rishi Sunak Biography Hindi – Birth and early life
- यहां बात की जाए ऋषि सुनक की तो इनका जन्म तारीख 12 मई 1980 को इंग्लैंड में हुआ था |
- इनका परिवार एक पंजाबी हिंदू पंडित परिवार है |
- इनके पिता एक पेशेवर सामान्य चिकित्सक हैं |
- वही ऋषि सुनक के पिता का नाम यशवीर और माताजी का नाम उषा देवी है |
- इसके अलावा इनकी माता एक प्रोफेशन से एक फार्मासिस्ट हैं |
- ऋषि सुनक अपने परिवार मतीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, इनकी बहन का नाम राखी तथा भाई का नाम संजय है |
- Rishi Sunak Biography Hindi 2022, के दादा-दादी भारत के पंजाब से वास्ता रखते थे |
ऋषि सुनक का परिवार – {Rishi Sunak family information}
Rishi Sunak Biography Hindi के अलावा उनके दो भाई बहन भी हैं वही उनके वैवाहिक जीवन में उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से दो बच्चे भी हैं | जिनके विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध है बॉक्स में देखें:-
ऋषि सुनक की पढ़ाई लिखाई {Rishi Sunak Education}
- ऋषि सुनक की पढ़ाई लिखाई या प्रारंभिक शिक्षा विंचेस्टर कॉलेज से हुई है |
- Rishi Sunak Biography Hindi:- यह एक ब्रिटेन की बॉयज बोर्डिंग स्कूल भी है |
- प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के उपरांत इन्होंने लिंकर्स कॉलेज में दाखिला लिया |
- वर्ष 2006 ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है |
ऋषि सुनक की वैवाहिक जीवन तथा संतान Rishi Sunak Wife-Children]
Rishi Sunak Biography Hindi:- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की खाली कुर्सी पद हेतु प्रबल दावेदार के रूप में देखे जा रहे ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है | तथा इनके दो बेटियां भी हैं | इनकी पत्नी अक्षता भारत के सबसे अमीरों में शुमार एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं | ऋषि सुनक और अक्षिता की पहली मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी | जहां पहली मुलाकात के बाद वैवाहिक जीवन में परिवर्तित हो गया |
-
ये कंपनी दे रही है, चुटकियों में व्यवसाय करने हेतु लोन,
-
अग्नीपथ योजना क्या है ? अग्नीपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
-
बिना ब्याज के आसान किस्तों पे ख़रीदे LED TV, लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज,
-
आइए सीखते हैं कैसे पेटीएम से व्यक्तिगत लोन प्राप्त करें?
ऋषि सुनक का राजनीतिक शुरुआत [Rishi Sunak Political Career]
Rishi Sunak Biography Hindi 2022:- जीवन का सबसे मुख्य पड़ाव राजनीतिक शुरुआत से ही है यह बात की जाए Rishi Sunak के राजनीतिक सफर की शुरुआत वर्ष 2014 में हो गई थी | इसी वर्ष इन्होंने ब्रिटेन की संसद में पहली बार संसद बनकर कदम रखा था | इसी बढ़ते क्रम में साल 2015 में ऋषि ने रिचमंड से आम चुनाव को लड़ा और जोरदार बहुमत से जीत दर्ज की फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा | 2015 के बाद से 2 सत्रह के बीच यह ब्रिटेन के सांसद पद पर रहे |
इसके अलावा चयन समितियों के सदस्य के तौर पर कार्यों का निर्वहन किया | 2017 Rishi Sunak को फिर से एक बड़ा बहुमत मिला और दोबारा से रिचमंड के सांसद के रूप में चुने गए | उसी वर्ष तत्कालीन ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने केजरी का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया |
वर्ष 2019 कि ब्रिटेन सांसद चुनाव में एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की वे लगातार तीसरी बार ब्रिटेन के सांसद बने | Rishi Sunak Biography Hindi 2022 अपने जीवन के सबसे राजनीति किससे ऊंचे पद जब 2020 में उन्हें ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में चुना गया था |
ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में ऋषि सुनक [Rishi Sunak as UK Finance Minister]
- करोना काल के महामारी के दौरान उन्होंने ब्रिटेन की जनता को सहायता हेतु बड़ी घोषणा भी की थी।
- उन्होंने अपना पहला बजट 11 मार्च 2020 को सबके सामने रखा था |
- ऋषि सुनक कोरोना महामारी के कठिन दौड़ में भी अपनी वित्तमंत्री की कुर्सी का अच्छे से निर्वहन किया |
- वर्ष 2021 में ऋषि ने अपना तीसरा बजट पेश किया था | इस बजट में बने स्वास्थ्य अनुसंधान पर अधिक फोकस किया था |
ऋषि सुनक की कमाई तथा संपत्ति – [Rishi Sunak Net Worth]
Rishi Sunak Biography Hindi 2022, इसमें ऋषि सुनक इंग्लैंड के सबसे अमीर लोगों में से एक जान जाते हैं | ऋषि ने राजनीतिक और बिजनेस से काफी धन कमाया है | बात की जाए इनकी मौजूदा नेटवर्थ की तो 3.1 बिलियन पौंड के करीब की है।
Rishi Sunak Biography Hindi 2022 – महत्वपूर्ण लिंक
- आइए जाने कौन हैं “द्रोपदी मुर्मू” का जीवन परिचय?
- UP scholarship Registration 2022: Renewal, scholarship Pfms, यूपी छात्रवृत्ति
- check up scholarship pfms hindi | UP Scholarship 2022 नहीं आया तो ऐसे करें शिकायत
- UP election results Today 2022 – Live Elections to Assembly
- UP Ration Card List 2022: New Ration Card Apply, Printing, nfsa up gov in
- Medhasoft 2022: medhasoft.bih.nic.in scholarship, Today medhasoft Portal Login
- Nambi Narayanan Biography In Hindi