Bhojpuri Hot Song : टॉवेल में लिपटी दिखीं काजल राघवानी तो बेकाबू हो गए निरहुआ, बोल्ड पोज से फैंस के होश फाख्ता, VIDEO

Video sexy dijiye video mein

Bhojpuri Old Song : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का एक बेहद ही हॉट गाना का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये वीडियो कब का है और किस फिल्म या एल्बम का है.

फिल्म पटना से पाकिस्तान का है गाना

दरअसल, यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ये वीडियो भोजपुरी फिल्म पटना से पाकिस्तान का है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav) और भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने काम किया है. सॉन्ग वीडियो (Mai Re Mai Re Bathata Kamariya) दिनेश लाल यादव के साथ काजल राघवानी (Kajal Raghwani) टॉवल में लिपटी दिखाई दे रही हैं. भोजपुरी दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि काजल राघवानी और दिनेश लाल यादव दोनों बेहद बोल्ड सेक्सी पोज में हैं.

ये भी पढ़ें :Bhojpuri News : भोजपुरी की ये 5 हीरोइन, जिसकी पतली कमर ने मचाया बवाल!

‘माई रे माई रे बाथता कमरिया’

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में इस फिल्म और गाना दोनों सुपर हिट साबित हुए थे. इस गाने का नाम ‘माई रे माई रे बाथता कमरिया’ (Mai Re Mai Re Bathata Kamariya) है. गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. गाने को रजनीश मिश्रा और कल्पना ने मिलकर गाया है. साथ ही गाने को राजेश और रजनीश ने डायरेक्ट किया है. भोजपुरी फिल्म पटना से पाकिस्तान फिल्म के निर्देशक संतोष मिश्रा हैं. अबतक ‘माई रे माई रे बाथता कमरिया’ (Mai Re Mai Re Bathata Kamariya) गाने को यूट्यूब पर 23,005,100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यू्ट्यूब पर ये गाना 11 अप्रैल, 2015 को अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें : नए गाने ‘हिला के नाच’ पर पवन सिंह और कोमल सिंह का धमाकेदार डांस, देखें VIDEO