WhatsApp Meaning in Hindi – आज के समय में हर कोई WhatsApp चलाते है. व्हाट्सएपपूरे भारत में एक online बात करने का जरिया बन गया है. या कोई बुड बुजुर्ग हो या फिर कोई जवान व्यक्ति हर किसी को देखो तो व्हाट्सएप पे ही लगा रहता है. लेकिन क्या आप WhatsApp के Hindi Meaning जानते है. या WhatsApp Meaning in Hindi को जानते है नही तो हम अपके लिए इस लेख के माध्यम से बताने वाले है कि क्या होता है WhatsApp Meaning in Hindi और भी रोचक जानकारी WhatsApp के बारे में बताने वाले है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.
यह पोस्ट भी पढ़े –
- Bageshwar Dham | बागेश्वर धाम कैसे जाएँ जाने पूरी जानकारी
- Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi
- Draupadi Murmu Biography, द्रौपदी मुर्मू जीवन परिचय
WhatsApp Meaning in Hindi
व्हाट्सप्प का हिन्दी Meaning होता है. व्हाट्सऐप ही और WhatsApp का हिन्दी और अंग्रेजी Meaning Same होता है. WhatsApp Application एक मुफ्त मैसेजिंग एप्लीकेशन है. आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता है. जो Smart Phone और Computer पर उपलब्ध है. यह उपयोगकर्ताओं को अपने दोस्तों परिवार और व्यवसाय संबंधित लोगों से संदेश वीडियो फोटो और अन्य मीडिया के माध्यम से संपर्क करने की सुविधा प्रदान करता है.
WhatsApp Meaning in Hindi जानने के लिए आगे पढ़े,
English में इसे तोड़ने पर, What’s Up? – WhatsAppहिंदी में. क्या हाल चाल है? – WhatsApp
चलिए इसे विस्तारपूर्वक जाने WhatsApp शब्द अंग्रेज़ी शब्द नही हैं. तो इसका कोइ मतलब नही होता है. लेकिन इसे तोड़ने पे एक शब्द निकलता है जो क्या हाल चाल होता है. इसका मतलब WhatsApp Meaning in Hindi को बोल सकते है कि एक बात चीत करने का जरिया है.
यह नाम एक अंग्रजी अभिव्यक्ति के (Expression) से मिलता जुलता है. जो What Up मिलने से बनता है. इसका मिलता जुलता अंग्रजी शब्द How are you है. और साथ ही साथ up कि जगह App किया गया है. क्यू कि यह Application है. जिसे Short में App कहते है.
WhatsApp Kya Hai?
व्हाट्सप्प एक मुफ्त मैसेजिंग एप्लीकेशन है. यह स्मार्टफोनों और कंप्यूटरों पर उपलब्ध है. और उपयोगकर्ताओं को अपने दोस्तों, परिवार और व्यवसाय संबंधी लोगों से संदेशों, वीडियों, फोटों, अन्य मीडिया के माध्यम से संपर्क करने की सुविधा प्रदान करती है. इस Application में एक साथ Group में ऐड करने का भी सुविधा है. जिसे लोगो को एक बार में सारे लोगो को Information चली जाती है.
WhatsApp जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप्स
इंटरनेट की दुनिया में एक WhatsApp ही एक मात्र मैसेजिंग ऐप नहीं है. किसी कारणवश आप को व्हाट्सएप पसंद नहीं आता है तो आप और भी मैसेजिंग ऐप यूज कर सकता है. जो निम्न प्रकार के हैं.
- Singnal App को भी आप इस्तेमाल कर सकता है. और यह Secure Messaging App हैं. यह व्हाट्सएप की तुलना में बहुत ही सुरक्षित है क्योंकि यूजर्स का डेटा नही रखता है.
- Telegram App भी एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है. जिसे आप यूज कर सकते है. लेकिन आपको व्हाट्सएप जैसे फीचर्स इसमें देखने को नहीं मिलेगी.
WhatsApp 5 Best Features
व्हाट्सएप में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो हमने नीचे नहीं लिखित प्रकार से बताएं.
- Message व्हाट्सएप में आपको मैसेज करने का ऑप्शन मिल जाता है.
- Contact Block आपको व्हाट्सएप में किसी भी यूजर्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन भी मिलता है.
- Last seen in online इसमें आपको किसी भी व्यक्ति को आप ऑनलाइन हो नहीं दिखाना चाहते हो तो फ्यूचर्स है और साथ ही साथ व्हाट्सएप पर लगाए हुए स्टेटस आप अपने मन के हिसाब से कांटेक्ट को दिखा सकते हो.
- Video Call व्हाट्सएप पर आपको वीडियो कॉल नॉर्मल कॉल भी कर सकते हो जो फ्री अनलिमिटेड वीडियो कॉल होता है.
- Location Share आपको इसमें अपना लोकेशन शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है जो आप आसानी तरीके से किसी को भेज सकते हो. और भी बहुत सारे फीचर्स हैं.
WhatsApp का मालिक कौन है
व्हाट्सएप को वर्ष 2009 में brain Acton और Jan Kaum ने बनाया था. फिर इसके बाद में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 2014 में व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया.
WhatsApp के मिलते जुलते 4 Meaning in Hindi
- We Are Committed to Your Privacy WhatsApp Meaning in Hindi
- Disappearing Messages in WhatsApp Meaning in Hindi
- Can’t Talk Now WhatsApp Meaning in Hindi
- Hey There I Am Using WhatsApp Meaning in Hindi
We Are Committed to Your Privacy WhatsApp Meaning in Hindi
We are committed to your privacy का हिंदी में अर्थ है. हम आपकी गोपनीयता के लिए प्रतिबद्ध हैं. WhatsApp आपकी गोपनीयता के लिए प्रतिबद्ध होने का वादा करती है। इसके माध्यम से, वे आपकी प्रोफाइल, संदेश, वीडियो, फोटो और अन्य विवरणों को गोपनीय रखते हैं और वे इन्हें अनधिकृत तौर पर अधिकारीय अनुरोध पर ही प्रदर्शित करते हैं. और WhatsApp बोलता है कि हम आपकी किसी भी तरह का डाटा नहीं रखते हैं.
Disappearing Messages in WhatsApp Meaning in Hindi
Disappearing messages in WhatsApp का हिंदी में अर्थ है: WhatsApp में विनिवर्तनीय संदेश. WhatsApp में, विनिवर्तनीय संदेश की व्यवस्था है. जो कि स्वचालित रूप से कुछ समय बाद हट जाते हैं. ये संदेश अपने स्वचालित समय के बाद समाप्त हो जाते हैं. इस विधि के साथ, उपयोगकर्ता पहले से ही जानते हैं. कि अगले कुछ समय में वे संदेश पढ़ नहीं पाएंगे. यानी इस फीचर्स के जरिए आप कोई भी संदेश भेजे जा सकते हैं जो कुछ समय के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे.
Can’t Talk Now WhatsApp Meaning in Hindi
Can’t talk now का हिंदी में अर्थ है. अभी बात नहीं कर सकते WhatsApp या कोई अन्य मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय, यदि कोई व्यक्ति अभी बात नहीं कर सकते हैं, वे इस संदेश को प्रदान कर सकते हैं। इससे, उन्हें संदेश प्राप्त करने वाले व्यक्ति जान सकते हैं कि वे अभी व्यक्ति के साथ बात नहीं कर सकते है.
Hey There I Am Using WhatsApp Meaning in Hindi
Hey There I Am Using व्हाट्सप्प मीनिंग in Hindi का हिंदी में अर्थ होता है. कि में WhatsApp का उपयोग करता हूं.
F&Q WhatsApp Meaning in Hindi
Conclusion
जैसा कि आज के इस लेख में हमने आपको WhatsApp Meaning in Hindi के बारे में जानकारियां दिया और साथ साथ हमने आपको WhatsApp Kya Hai इसे बतया और WhatsApp के मिलते जुलते 4 Meaning in Hindi कि भी जानकारी दिया अगर आपको यह लेख अच्छा लगा होतो दोस्तों में जरूर साझा करे.