कपड़ो का Size कितना होता हैं: S, M, L, XL, XXL, XXXL Shirts Size for Boys and Girls

Video xxl hindi

S, M, L, XL, XXL, XXL size का मतलब क्या होता हैं? Hello दोस्तों, आज के इस article में हम कपड़ो में S, M, L, XL, XXL, XXL size का मतलब क्या होता हैं और इसका मापन कैसे होता हैं, इसके बारेमे जानने वाले हैं. जब भी हम बाजार में कपडे लेने जाते हैं या फिर online shopping करते हैं, तो हमें अपने कपडे की साइज़ दुकानदार को बतानी होती हैं, तो दुकानदार आपको आपकी size के हिसाब से कपडे दिखता हैं. पर बहोत सारे लोगो को शर्ट या फिर टीशर्ट की इन sizes के बारेमे जानकारी नहीं होती हैं.

जब भी आप कोई T-Shirt या Shirt खरीदते हैं तो उस पर उनकी साइज़ लिखी होती हैं, जैसे की S, M, L, XL, XXL, या XXL. पर बहोत सारे लोगो को इस बारेमे कोई जानकारी नहीं होती हैं. बाज़ार से कपडे खरीदते वक्त यदि आपको अपने शर्ट की साइज़ के बारेमे पता नहीं होता हैं तो भी आप वहा पर टीशर्ट को पहनकर खरीद लेते हैं. पर जब आपको online कपडे की shopping करनी हो तो वहा पर आपको अपनी size बतानी होती हैं, मतलब की select करनी होती हैं.

तो इस article को पढ़ने के बाद आपके मन कपड़ो के साइज़ को लेकर जोभी सवाल हैं जैसे की S, M, L, XL, XXL, XXL साइज़ कितना होता हैं, S size कितना होता हैं, M size कितना होता हैं, L size कितना होता हैं, XL size कितना होता हैं, XXL size कितना होता हैं, XXL size कितना होता हैं,और अपने कपड़ो की साइज़ क्या हैं कैसे पता करे, इन सभी के जवाब मिल जायेंगे.

S, M, L, XL, XXL, XXL size का मतलब क्या होता हैं

S, M, L, XL, XXL, XXXL इन सभी का क्या meaning होता हैं यह जानने से पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं की जब भी आप कोई Shirt खरीदते हैं या फिर T-shirt खरीदते हैं तो उसका माप आपकी छाती (Chest) की size के हिसाब से होता हैं और जब भी आप कोई Pent (jeans) खरीदते हैं तो उसका माप आपकी कमर (Waist) के size के हिसाब से होता हैं.

निचे आपको का S, M, L, XL, XXL, XXL का full form क्या होता हैं, इसके बारेमे जानकारी दी गई हैं.

S, M, L, XL, XXL, XXL full form

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL Full Form in Hindi Size Full Form XS Extra Small S Small M Medium L Large XL Extra Large XXL Extra Extra Large XXXL Extra Extra Extra Large

तो अब आपको XS, S, M, L, XL, XXL, XXL का फुल फॉर्म क्या होता है, इसके बारेमे पता चल गया होगा.

S, M, L, XL, XXL, XXXL size कितना होता हैं

तो चलिए अब जानते हैं की Inches, और Cm में इनका size कितना होता हैं, मतलब की XS size कितना होता हैं, S size कितना होता हैं, M size कितना होता हैं, L size कितना होता हैं, XL size कितना होता हैं, XXL size कितना होता हैं, और XXXL size कितना होता हैं.

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in Inches for Boys (Shirt & T-Shirt)

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in inches Standard Size in Inches XS 34 S 36 M 38 L 40 XL 42 XXL 44 XXXL 46

Kurti and Shirt Size कितना होता हैं for Girl

Shirt and Kurti Size Kitna Hota Hai for Girl Standard Size Shoulder Bust/Chest Waist Armhole Hip Length XS 28″-29″ 13″ 28″ 26″ 6.5″ 34″ 35″ S 30″-33″ 13.5″ 30″ to 32″ 28″ 7″ 38″ 35″ M 34″-37″ 14″ 32″ to 34″ 32″ 7.5″ 42″ 36″ L 38″-41″ 14.5″ 38″ 38″ 8″ 46″ 36″ XL 42″-45″ 15″ 42″ 40″ 8.5″ 50″ 37″ XXL 46″-49″ 15.5″ 46″ 44″ 9″ 54″ 37″

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in Cm for Boys

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in Cm for Boys आयु लंबाई छाती कमर 2-3 साल 92-98 सेमी. 53-55 सेमी. 52-53 सेमी. 3-4 साल 98-104 सेमी. 55-57 सेमी. 53-54 सेमी. 4-5 साल 104-110 सेमी. 57-59 सेमी. 54-55 सेमी. 5-6 साल 110-116 सेमी. 59-61 सेमी. 55-57 सेमी. 6-7 साल 116-122 सेमी. 61-63 सेमी. 57-58 सेमी. 7-8 साल 122-128 सेमी. 63-67 सेमी. 58-60 सेमी. 8-9 साल 128-135 सेमी. 67-70 सेमी. 60-62 सेमी. 9-10 साल 135-140 सेमी. 70-73 सेमी. 62-64 सेमी. 10-11 साल 140-146 सेमी. 73-76 सेमी. 64-66 सेमी. 11-12 साल 146-152 सेमी. 76-79 सेमी. 66-68 सेमी. 12-13 साल 152-158 79-82 सेमी. 68-70 सेमी. 13-14 साल 158-164 सेमी. 82-86 सेमी. 70-73 सेमी.

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in Cm for Girls

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL size in Cm for Girls Age लंबाई छाती कमर 2-3 साल 92-98 सेमी. 53-55 सेमी. 52-53 सेमी. 3-4 साल 98-104 सेमी. 55-57 सेमी. 53-54 सेमी. 4-5 साल 104-110 सेमी. 57-59 सेमी. 54-55 सेमी. 5-6 साल 110-116 सेमी. 59-61 सेमी. 55-57 सेमी. 6-7 साल 116-122 सेमी. 61-63 सेमी. 57-58 सेमी. 7-8 साल 122-128 सेमी. 63-67 सेमी. 59-60 सेमी. 8-9 साल 128-135 सेमी. 67-69 सेमी. 60-61 सेमी. 9-10 साल 135-140 सेमी. 69-73 सेमी. 61-64 सेमी. 10-11 साल 140-146 सेमी. 73-74 सेमी. 65-66 सेमी. 11-12 साल 146-152 सेमी. 75-79 सेमी. 66-67 सेमी. 12-13 साल 152-158 79-83 सेमी. 67-68 सेमी. 13-14 साल 158-164 सेमी. 83-85 सेमी. 68-70 सेमी.

तो अब आपको सब कुछ समज में आ गया होगा. हमने आपको inches और Cm में S, M, L, XL, XXL का size कितना होता हैं, इसके बारेमे बताया हैं, और Numbers में कितना होता हैं, यह भी बताया हैं.

Also read:

  • Passport size photo का size कितना होता हैं
  • 1 Kilometre में कितने मीटर होते हैं

तो अब आगे से जब भी आप ऑनलाइन कपडे ख़रीदे या दुकान से कपडे ख़रीदे तो आप अपनी छाती की साइज़ के हिसाब से अपने shirt या T-shirt की साइज़ बता सकते हैं. हमने M size, L size, XL size, XXL size, XXXL size for boys and girls in inches, CM and numbers में बताया हैं.

Conclusion:

इस article को पढने के बाद आपके मन में जो कपड़ो की साइज़ को लेकर सवाल थे उन सभी का जवाब मिल गया होगा, जैसे की मेरे शर्ट की साइज़ कितनी हैं, या फिर L size t-shirt का मतलब क्या होता हैं, उसकी साइज़ कितनी होती हैं, 2 साल के बच्चो के कपड़ो का साइज़ क्या होता हैं, S size in numbers, M size in number, L size in number, XL size in number, XXL size in number in India इत्यादि.

यह भी पढ़े:

  • Guarantee और Warranty में क्या अंतर होता हैं
  • MRP का मतलब क्या होता हैं

इस लेख को आप अपने दोस्तों को भी जरुर share करियेगा ताकि उनको भी अपने कपड़ो की साइज़ कितनी होती हैं उसके बारेमे पता चल सके. हमने इसी तरह के अन्य articles भी अपने website में लिखे हैं, तो आप उन्हें भी जरुर पढियेगा. धन्यवाद.

Also read:

  • 1 Million में कितने लाख होते हैं
  • 1K का मतलब क्या होता हैं