Use of has have in Hindi: दोस्तों इंग्लिश से हिंदी सिखने की सीरीज के इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में हम दो महत्वपूण इंग्लिश वर्ड Has तथा Have के प्रयोग और इनके हिंदी अर्थ-मतलब के बारे में बिस्तार से पढेंगे।
I have a pen, She has a car, I don’t have any book आदि इस तरह के इंग्लिश वाक्य तो आपने देखे ही होंगे पर इन sentences में has और have का प्रयोग क्यों और कैसे किया गया है, has तथा have का हिंदी अर्थ (Has/Have meaning in Hindi) आखिर क्या है?
Has तथा Have ये दोनों ही काफी useful और इंग्लिश में बार बार उपयोग किये जाने वाले वर्ड हैं पर इनका इस्तेमाल आप सही से तब ही कर पाएंगे जब आपको grammar rule के अनुसार ये पता हो की आखिर कब Has का प्रयोग किया जाता है और कब Have का (Use of has and have)।
Has तथा Have के प्रयोग और हिंदी मीनिंग | Use And Meaning Of Has/Have In Hindi
दोस्तों अगर मैं बात करूँ Has तथा Have के हिंदी मीनिंग की तो इन दोनों ही words का हिंदी अर्थ एक ही होते हैं बस नियम के अनुसार कुछ subject के साथ Has का प्रयोग होता है तथा कुछ के साथ Has का।
जी हाँ दोस्तों Has तथा Have दोनों ही का हिंदी अर्थ होता है पास होना, रखना, या अधिकार सम्बन्ध का भाव प्रकट होना। पर एक चीज़ और भी ध्यान देने वाली है की हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेट बनाते समय Has और have का इस्तेमाल दो तरह से किया जाता है।
एक तो possession (अधिकार का भाव प्रकट होना) के रूप में और दूसरा present prefect tense के वाक्यों में helping verb के रूप में। ऊपर मैंने जो has/have का हिंदी मीनिंग बताया है वो केवल possession के रूप में use होने वाले has/have के लिए।
ये सब कुछ आपको तब और भी अछे से समझ में आ जायेगा जब हम बारी बारी से इन दोनों स्तिथि में has/have के प्रयोग के बारे में उदाहरन के साथ देखंगे।
Use Of Has And Have In Hindi (Has और Have के प्रयोग)
1. Possession (अधिकार सम्बन्ध या पास होना, रखना):
जब वाक्य में subject के पास कोई चीज़ होने का बोध होता है अर्थात जब आपके पास या किसी अन्य (He, she, they, we, you, name) के पास कोई चीज़ हो/नही हो/ या पूछने के लिए की उसके पास वो चीज़ है या नही, Has या Have का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरन के लिए-
- मेरे पास एक कलम है। – I have a pen.
- तुम्हारे पास कार है। – You have a car.
- राम के पास घडी है। – Ram has a watch.
दोस्तों इन वाक्यों में subject के पास कुछ होने का बोध हो रहा है। अगर पहले वाक्य पे ही ध्यान दे तो वाक्य है “राम के पास एक कलम है” इस वाक्य में राम का कलम पे अधिकार का बोध हो रहा है। इस वाक्य में यह बताया जा रहा है की राम के पास कलम है। ऐसे वाक्यों को बनाने के लिए ही वाक्य के subject (कर्ता) के अनुसार Has और Have का इस्तेमाल किया जाता है।
अब बात आती किसके साथ Has का प्रयोग होगा और किसके साथ Have का? इसके दिए गए लिए चार्ट को समझें-
अतः इस प्रकार, I, we, you, they तथा plural noun के साथ have का प्रयोग होता है और He, she, it तथा singular noun के साथ has का प्रयोग होता है।
- Use of was and were (Was / were के प्रयोग सीखें)
आइये अब हम सभी प्रकार के वाक्यों का उदाहरन देखते हैं जिनमे Has और Have का प्रयोग हुवा है। इससे आपको सबकुछ अछे से समझ में आ जायेगा-
Has / Have: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
- The का प्रयोग सीखें (use of article the)
Has / Have: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
- Human body parts name (सरीर के अंगो के नाम)
Has / Have: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
- A और An के प्रयोग सीखें (Use of a and an in Hindi)
Has / Have: WH Questions Sentences
2. Use Of Has/Have In Present Perfect Tense:
क्या आपको tense की पूरी जानकारी है? Has तथा Have का दूसरा यूज़ होता है Present perfect tense के वाक्यों में helping verb के रूप में।
इसमे helping verb का कुछ भी हिंदी अर्थ नही होता है बल्कि ये subject की स्तिथि या अवस्था बताती है।
दोस्तों Present perfect tense के वाक्यों का पहचान ये होता है की वाक्य के अंत में चूका है, चुकी है, चुके हैं, चुकी हो, चुके हो, चुकी हूँ, चूका हूँ, या है, यी है, ये हैं आदि लगे रहे है। जैसे- वह जा चूका है, सीता खा चुकी है आदि।
इस तरह के वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाने के लिए Has तथा Have का इस्तेमाल sentence के कर्ता (subject) के अनुसार किया जाता है।
अब किस subject के साथ has का प्रयोग होगा और किसके साथ have का इसके लिए वही नियम लागु होगा जो मैंने आपको ऊपर possession वाले में बताया है।
आइये अब कुछ वाक्यों के उदाहरन देखते हैं-
- मैं पढ़ चूका हूँ। – I have read.
- तुम खाना खा चुके हो। – You have eaten food.
- राधा घर जा चुकी है। – Radha has gone home.
- राम और श्याम सो चुके हैं। – Ram and Shyam have slept.
- मैंने ताजमहल देखा है। – I have seen the Tajamahal.
- तुमने उसे पिटा है। – You have beaten him.
- मैं नहा चूका हूँ। – I have taken bath.
- मेहमान आ चुके हैं। – The guests have arrived.
इसी प्रकार negative sentences के वाक्यों में Has या have के बाद not का प्रयोग होता है।
- मैंने नहीं पढ़ा है। – I have not read.
- तुमने खाना नहीं खाया है। – You have not eaten food.
- राधा घर नही गयी है। Radha has not gone home.
- राम और श्याम नहीं सोये हैं। – Ram and Shyam has not slept.
- मैंने ताजमहल नहीं देखा है। – I have not seen the Tajmahal.
- तुमने उसे नही पिटा है। – You have not beaten him.
- मैंने नहीं नहाया है। – I have not taken bath.
- मेहमान नहीं आए हैं। – The guests have not arrived.
Present perfect tense को और अच्छे से सिखने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं- Present perfect tense in Hindi.
तो दोस्तों ये थे Has और have के प्रयोग (Use of has and have in Hindi) और has का हिंदी अर्थ-मतलब (Has meaning in Hindi), Have का हिंदी अर्थ मतलब (have meaning in Hindi)। दोस्तों पूरा बिस्वास है की अब आप आसानी से Has तथा have का प्रयोग करके हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन और इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Use of there in Hindi (There के प्रयोग सीखें)
- Musical intruments name in Hindi-English
- पक्षियों के नाम (Birds name in Hindi-English)
- ग्रहों के नाम (Planets name in Hindi-English)
- सब्जियों के नाम (vegetables name in Hindi-English)